Made In Heaven 2 Review: शादियों की चकाचौंध में रिश्तों के अंधेरों पर फोकस, मोना सिंह की यादगार एंट्री
|Made In Heaven 2 Review मेडन इन हेवन का पहला सीजन 2019 में आया था। दूसरा सीजन पूरे चार साल बाद स्ट्रीम हो रहा है। इस सीरीज की क्रिएटर जोया अख्तर और रीमा कागती हैं। अलंकृता श्रीवास्तव के साथ लेखन भी किया है। इन तीनों ने निर्देशन की कमान भी संभाली है। नीरज घेवान और नित्या मेहरा ने भी एपिसोड निर्देशित किये हैं।