Maamla Legal Hai Review: अजीब मुकदमों की गजब कहानी ‘मामला लीगल है’, चतुर वकील बन छाए रवि किशन
|Maamla Legal Hai रवि किशन की कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। दिल्ली के पटपड़गंज कोर्ट में वकीलों की खट्टी-मीठी दलीलों की मजेदार कहानी मामला लीगल है में दिखाई गई है। इस लेख में इस वेब सीरीज का रिव्यू करने जा रहे हैं और बताएंगे आखिर कैसी है रवि किशन की ये सीरीज।