Loveyapa Review: सिखाने के साथ हंसाती भी है जुनैद- खुशी की लवयापा, Gen-Z के लिए क्यों देखना है जरूरी?
|काफी समय से अपनी फिल्म लवयापा के प्रमोशन में व्यस्त खुशी और जुनैद खान की फिल्म लवयापा (Loveyapa Review) फाइनली 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ये फिल्म Gen-Z की जिंदगी में उतार चढ़ाव क्यों आते हैं क्यों वह किसी पर भरोसा नहीं कर पाते हैं। हर एक डिटेल ये फिल्म आपको बताएगी। क्या खुशी कपूर और जुनैद अपने किरदार के साथ न्याय कर पाए पढ़ें रिव्यू