Leo Collection: 300 करोड़ कमाने में ‘लियो’ के छूट रहे पसीने, 9वें दिन इतनी रकम जुटा पाई थलापति विजय की फिल्म
|बॉक्स ऑफिस पर काफी समय से साउथ फिल्मों का बोलबाला नजर आ रहा है। हाल ही में लियो फिल्म रिलीज हुई। ये थलापति विजय और तृषा कृष्णन की फिल्म है जिसने ओपनिंग डे पर ही धमाल मचा दिया। अब फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन पूरे हो चुके हैं। इस बॉक्स ऑफिस पर दूसरी रिलीज हुई फिल्मों से टक्कर मिलती दिख रही है।