Lal Salaam Box Office Day 4: रजनीकांत का स्टारडम भी नहीं आया काम, 15 करोड़ कमाने में भी छूटे ‘लाल सलाम’ के पसीने
|Lal Salaam Box Office Day 4 स्पोर्ट्स ड्रामा के कॉन्सेप्ट पर आधारित फिल्म लाल सलाम हाल ही में रिलीज हुई है। यह मूवी हिंदी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के साथ रिलीज हुई। फिल्म में रजनीकांत जैसे सुपरस्टार हैं बावजूद इसके ये मूवी अपना कमाल दिखा पाने में पीछे छूटती नजर आ रही है। लाल सलाम का सोमवार का कलेक्शन सामने आ गया है।