‘KKK 14’ में झगड़े के बाद निकाले गए आसिम रियाज!:एविक्शन के बाद को-कंटेस्टेंट ने शेयर की पहली तस्वीर, फैंस दे रहे रिएक्शन

‘खतरों के खिलाड़ी’ के चौदहवें सीजन की शूटिंग रोमानिया में हो रही है और सूत्रों के मुताबिक, बिग बॉस 13 के फेम आसिम रियाज पहले ही शो से बाहर हो चुके हैं। शो के दूसरे कंटेस्टेंट एक्टर शालीन भनोट से झगड़ा होने के बाद, वो बाहर चले गए। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिम ने फिल्ममेकर और शो के होस्ट रोहित शेट्टी से भी बहस की थी। एविक्शन की खबरों के बाद आसिम की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। एविक्शन के बाद आसिम अपने को-कंटेस्टेंट्स के साथ रोमानिया में मस्ती करते हुए नजर आये हैं। ‘रब से है दुआ’ एक्ट्रेस अदिति शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं। शेयर की गई फोटो में अदिति शर्मा, जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ, अनुपमा स्टारर आशीष महरोत्रा, करण वीर मेहरा और आसिम रियाज दिखाई दे रहे हैं। अदिति शर्मा के पोस्ट पर आसिम रियाज को लेकर ही सवाल उठ रहे हैं। लोग हैरान हैं कि अगर आसिम को एविक्ट कर दिया गया है तो वह फोटो में क्यों दिख रहे हैं। आपको बता दें कि आसिम एविक्ट हुए हैं या नहीं। इसकी अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार, आसिम एक टास्क को करने के लिए तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि ये जोखिम भरा टास्क है, इसको लेकर आसिम की शालीन भनोट से बहस हो गई। टीवी एक्टर अभिषेक कुमार ने भी शालीन का सपोर्ट किया, जिससे लड़ाई और बढ़ गई। जब रोहित ने बीच में इंटरफेरेंस करने की कोशिश की, तो आसिम ने कथित तौर पर रोहित के सामने मिसबिहेव किया। हालांकि रोहित इस मामले को छोड़ने के लिए तैयार थे, लेकिन आसिम ने शो से बाहर निकलने का फैसला किया।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर