Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan से पहले इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर आ रहीं इतनी फिल्में, दक्षिण से आएगी ‘शाकुंतलम’
|Bollywood Movies This Friday इस शुक्रवार सिनेमाघरों में कई फिल्में आ रही हैं। इनमें तेलुगु फिल्म शाकुंतलम भी है। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान अगले हफ्ते आएगी। इस फिल्म का फैंस को जमकर इंतजार है।