Kishore Kumar की वो फिल्म जिसके लिए उन्होंने की फ्लॉप होने की दुआ, निकली बंपर हिट कि खुद नहीं हुआ विश्वास
|मधुबाला (Madhubala) ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि जिस फिल्म में मधुबाला लीड एक्ट्रेस हों और किशोर कुमार एक्टर उसके फ्लॉप होने की दुआ कोई भला कैसे कर सकता है। लेकिन असलियत में ऐसा ही था। हम बात कर रहे हैं साल 1958 की हिट कॉमेडी चलती का नाम गाड़ी की।