Khichdi 2 Vande Raka Song: विद्या बालन ने रिलीज किया खिचड़ी 2 का दूसरा गाना, सुनते ही थिरक उठेंगे कदम
|Khichdi 2 Vande Raka Song गाने की बीट्स थिरकने के लिए मजबूर करती हैं। नवरात्रि के दिनों के लिए यह मुकम्मल गीत है। फिल्म दिवाली की छुट्टियों में रिलीज होगी। खिचड़ी फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है और 13 साल बाद आ रही है। पारेख परिवार इस बार एक अनोखे मिशन पर निकलेगा। यह फैमिली कॉमेडी फिल्म है जिसमें कई दमदार कलाकार नजर आएंगे।