Khel Khel Mein Review: ‘खेल खेल में’ खुले कई पुराने राज, अक्षय कुमार की कॉमेडी में दमदार वापसी
|अक्षय कुमार फिल्म खेल खेल में के साथ लम्बे वक्त बाद फुल टाइम कॉमेडी में लौटे हैं। उनकी पिछली कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज है जो 2019 में आई थी। अक्षय ने इस बीच कई फिल्में कीं जिनमें ड्रामा से लेकर एक्शन कॉमेडी जॉनर को आजमाया गया था। एक्शन के बाद कॉमेडी अक्षय का मजबूत पक्ष माना जाता है। पढ़ें फिल्म का पूरा रिव्यू।