KGF 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद साउथ के स्वाद में डूबा हिंदी सिनेमा? कैमियो से लेकर कहानियों और किरदारों में दक्षिण का तड़का
|Bollywood VS South सलमान खान के बारे में खबर है कि वो दक्षिण भारतीय फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं कुछ दक्षिण भारतीय सितारे भी इस साल हिंदी दर्शकों के बीच नजर आएंगे। आरआरआर और केजीएफ 2 की सफलता ने इस परिदृश्य को काफी बदला है।