Kesari 2 Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर खिलाड़ी कुमार का राज! सातवें दिन ‘केसरी 2’ ने ‘जाट’ को लगाया ठिकाने
|साल 2025 में स्काई फोर्स के बाद अपनी एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) के साथ अक्षय कुमार ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। ओपनिंग डे के बाद मूवी के कलेक्शन ने रफ्तार जरूर पकड़ी। लेकिन यह सच है कि फिल्म सनी देओल की जाट से पीछे रह गई थी। इस बीच केसरी 2 के सातवें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है।