Katrina Kaif Career: एक शॉट के बाद तुरंत बाहर निकाली गई थीं कटरीना कैफ, मशहूर होने से पहले हुईं कई बार रिजेक्ट
|Katrina Kaif Career फिल्म इंडस्ट्री में कई विदेशी आए मगर सफलता का स्वाद कुछ ने ही चखा। इसमें सबसे बड़ा नाम कटरीना कैफ हैं। एक्ट्रेस आज हिंदी सिनेमा का चर्चित नाम हैं लेकिन सफलता के इस शिखर तक पहुंचने के लिए उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। ठीक तरह से हिंदी न बोल पाना एक समय में एक्ट्रेस के लिए मुसीबत का कारण बन गया था।