Karwa Chauth : Shilpa ने रेड लहंगे, मीरा राजपूज के मिनिमल लुक में मचाई तबाही; सेलेब्स का करवाचौथ सेलिब्रेशन
करवा चौथ (Bollywood Celebs Karwachauth Celebration) का उत्सव पूरे जोश में है क्योंकि 2025 के उत्सवों की शुरुआत हो चुकी है। मुख्य रूप से उत्तर भारत में मनाया जाने वाला यह त्यौहार गहरा भावनात्मक और आध्यात्मिक महत्व रखता है, जहां महिलाएँ अपने पति के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। देखिए बॉलीवुड सेलेब्स ने कैसे मनाया त्योहार।
