Karthikeya 2 Box Office: 20 दिनों में 371 गुना हुआ बिजनेस, देखते ही देखते इतनी बड़ी फिल्म हो गयी ‘कार्तिकेय 2’
|Karthikeya 2 Box Office Collection कार्तिकेय 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने दिखाया कि कंटेंट ही किंग है। छोटी फिल्म के तौर पर रिलीज हुई कार्तिकेय अब हिंदी में कमाई करने वाली बड़ी फिल्म बन चुकी है।