Karnataka News: कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में चेक-पोस्ट पर लगभग 1.90 करोड़ रुपये किए गए जब्त
|Karnataka News कलबुर्गी जिले में चेकपोस्टों पर लगभग 1.90 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई जिसमें से 1.40 करोड़ रुपये किन्नी सड़क चेकपोस्ट से और 50 लाख रुपये जेवारगी चेक-पोस्ट से जब्त किए गए। कलबुर्गी के उपायुक्त यशवंत गुरुकर ने यह जानकारी दी है।