Karnataka: हसनम्बा मंदिर में बिजली का तार टूटने से लगा कुछ लोगों को करंट, घटना के बाद मची भगदड़

कर्नाटक में हसन के हसनम्बा मंदिर में कुछ लोगों को कथित तौर पर करंट लग गया। इस घटना के बाद हसनम्बा मंदिर में भगदड़ मच गई। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हसन एसपी मोहम्मद सुजीता ने कहा कि मामले को लेकर जांच की जा रही है। हादसे के बाद से केईबी और हेस्कॉम के अधिकारी यहां पर मौजूद हैं।

Jagran Hindi News – news:national