Kareena Kapoor Khan ने सारा अली खान को किया बर्थडे विश, सौतेली बेटी की बेबो ने लुटाया प्यार
|सारा अली खान के जन्मदिन पर पटौदी परिवार में जश्न का माहौल है। पापा सैफ से लेकर मम्मी अमृता सिंह समेत कर कोई उन्हें विश कर रहा है। इसके अलावा करीना कपूर खान ने भी उनपर खूप प्यार लुटाया है। बता दें दोनों के बीच फ्रेंडली रिलेशन है। करीना अपने घर की हर पार्टी में सारा को इनवाइट भी करती हैं।