Kangana Ranaut दावा कर रही हैं- कोविड से पहले रिलीज़ होती तो कमाई के रिकॉर्ड तोड़ देती ‘थलाइवी’, जानें- इस दावे की वजह
|Thalaivii Box Office Record थलाइवी नेटफ्लिक्स पर सिर्फ़ हिंदी में रिलीज़ हुई है। फ़िल्म का तमिल तेलुगु कन्नड़ और मलयालम रूपांतरण अमेज़न प्राइम वीडियो पर 10 अक्टूबर को आ रहे हैं। आने वाले महीनों में कंगना धाकड़ और तेजस में नज़र आएंगी।