Kalyani Jadhav Death: मराठी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले जाधव का सड़क दुर्घटना में निधन, ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
|Kalyani Jadhav Death मराठी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले की रविवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद फैंस समेत पूरी मराठी इंडस्ट्री शॉक्ड है। एक्ट्रेस को दखंचा राजा ज्योतिबा जैसे सीरियल में काम करने के लिए जाना जाता है।