K3G में इन्होंने निभाया था करीना के बचपन का रोल, अब दिखती हैं ऐसी
|मुंबई। डायरेक्टर करण जौहर की सुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को रिलीज हुए 14 साल बीत चुके हैं। 14 दिसंबर, 2001 को रिलीज हुई अमिताभ-जया, शाहरुख खान-काजोल और ऋतिक-करीना स्टारर इस फैमिली एंटरटेनर ने दर्शकों की वाहवाही बटोरी थी। K3G में करीना कपूर के बचपन का रोल मालविका राज ने प्ले किया था। इन 14 सालों में उनके लुक में काफी बदलाव आ गए हैं। dainikbhaskar.com ने हाल ही में मालविका से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी बातें शेयर कीं। जानते हैं उन्होंने क्या कहा : 'कभी खुशी कभी गम' में आपको रोल कैसे मिला? यह काफी दिलचस्प कहानी है। मैं स्कूल के दिनों में टॉम ब्वॉय थी। फुटबॉल खेलती थी और लड़कों को हराती थी। करण के असिस्टेंट डायरेक्टर(उस समय) सोहम ने मुझे देखा और टीचर से मेरे बारे में पूछा। उन्होंने मुझसे नंबर मांगा तो मैंने पूछा कि आपको मेरे नंबर की क्या जरूरत? उन्होंने कहा कि मेरे प्रिंसिपल को चाहिए। मुझे लगा कि प्रिंसिपल मुझे स्कूल से निकाल देंगे या हो सकता है कोई और बात हो, लेकिन सोहम ने मेरी मां को फोन लगाया और कहा कि वे चाहते हैं कि मैं 'कभी…