J&K में आर्मी कैंप पर हमला, कैप्टन समेत 3 जवान शहीद; 2 आतंकी ढेर
|श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला हुआ है। हमला एलओसी के पास चौकीबल के पंजगाम में हुआ। आर्मी ने 2 आतंकियों को मार गिराया गया। हमले में एक कैप्टन समेत 3 जवान शहीद हो गए। अभी भी दो हमलावरों के छिपे होने की बात कही जा रही है। रुक-रुककर गोलियों की आवाज आ रही है। आतंकियों ने सुबह 4 बजे के आसपास आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की थी। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच अलगाववादी नेता असिया अंद्राबी को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पंजगाम, श्रीनगर से 87 किमी तो पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी से करीब 74 किमी दूर है। बाईइलेक्शन के वक्त से घाटी में है तनाव… – 9 अप्रैल को श्रीनगर में हुए बाईइलेक्शन के बाद से घाटी में तनाव है। चुनाव के दौरान भड़की हिंसा में 8 लोग मारे गए थे। इसके बाद 32 बूथों पर रीपोलिंग कराई गई थी। – 24 अप्रैल को पुलवामा जिले में सोमवार को पीडीपी के एक डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अब्दुल गनी डार पर कुछ आतंकियों ने फायरिंग की, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। – 17…