Jawan Worldwide Collection: शाह रुख के स्टारडम का ‘जवान’ ने उठाया फायदा, वर्ल्डवाइड बिजनेस थमने को नहीं तैयार
|Jawan Worldwide Box Office Collection Day 34 दुबई से लेकर अमेरिका तक शाह रुख खान के फैंस बसते हैं। साल 2023 में उन्होंने लगभग पांच सालों बाद सिल्वर स्क्रीम पर वापसी की। पहले पठान और फिर जवान एक्टर फैंस को अब तक दो सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं। दोनों ही फिल्मों ने शाह रुख खान के स्टारडम का फायदा उठाया।