Jawan Box Office Day 28: रेंगने को मजबूर शाह रुख खान की ‘जवान’, मुकाबले में कोई नहीं फिर भी बिजनेस पड़ा ठंडा
|Jawan Box Office Collection Day 28 शाह रुख खान की जवान का मिजाज अब बॉक्स ऑफिस पर बदल गया। फिल्म ने रिलीज के बाद धमाकेदार ग्रैंड एंट्री की थी। वहीं अब जवान बॉक्स ऑफिस पर रेंगने को मजबूर हो गया है। कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कुछ दिनों में फिल्म करोड़ से गिरकर लाख में भी बिजनेस कर सकती है।