Jaat Box Office Day 28: कछुए की रफ्तार से मिशन के करीब पहुंच चुका है ‘जाट’, Raid 2 की आंधी में उड़ाई इतनी कमाई
|सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट ने अजय देवगन और अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर 28वें दिन अपनी पकड़ बनाकर रखी है। एक्शन ड्रामा फिल्म कछुए की रफ्तार से ही सही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मिशन 100 करोड़ के धीरे-धीरे नजदीक पहुंच रही है। इस फिल्म ने बुधवार को कितनी कमाई की चलिए जानते हैं