ISIS ने किया सिक्के ढालकर नई मुद्रा शुरू करने का दावा

वॉशिंगटन

आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने सिक्के ढालकर अपनी मुद्रा शुरू करने का दावा किया है और साथ ही इसने अपने इस कदम को 11 सितंबर के बाद अमेरिका के लिए एक ‘दूसरा झटका’ बताया है। यह दावा हाल ही में जारी एक विडियो के जरिए किया गया है। डॉक्युमेंट्री की तरह बनी विडियो में चरमपंथी समूह ने अपनी नई मुद्रा पेश करते हुए दावा किया कि उसने अपने सोने के सिक्के ढालना और उन्हें प्रसारित करना शुरु कर दिया है।

खुफिया समूह ‘SITE’ के अनुसार, विडियो में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक ऐंड सीरिया (ISIS) ने इस कदम को 11 सितंबर के हमलों के बाद ‘अमेरिका और इसकी दासता वाली पूंजीवादी आर्थिक व्यवस्था के लिए दूसरा झटका’ बताया है।

48712227

शनिवार को जारी ‘खलीफा का उदय और स्वर्ण दीनार की वापसी’ नामक विडियो में ISIS ने सोने, चांदी और तांबे के सिक्कों को गलाए जाते हुए दिखाया है। यरुशलम पोस्ट की खबर के अनुसार, ISIS की नई मुद्रा कई राशियों में सोने, चांदी और तांबे के सिक्कों के रूप में है। इस प्रचार विडियो में बोल रहे वक्ता के अनुसार, सिक्कों पर इस्लामी प्रतीक छपे हैं और ‘शरिया कानून के अनुरूप किसी इंसान या जानवर की तस्वीर इनपर नहीं हैं।’

इस कहानी को इंग्लिश में पढ़ें- ISIS claims start of new currency by minting of coins

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times