ISIS ने किया सिक्के ढालकर नई मुद्रा शुरू करने का दावा
| खुफिया समूह ‘SITE’ के अनुसार, विडियो में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक ऐंड सीरिया (ISIS) ने इस कदम को 11 सितंबर के हमलों के बाद ‘अमेरिका और इसकी दासता वाली पूंजीवादी आर्थिक व्यवस्था के लिए दूसरा झटका’ बताया है। शनिवार को जारी ‘खलीफा का उदय और स्वर्ण दीनार की वापसी’ नामक विडियो में ISIS ने सोने, चांदी और तांबे के सिक्कों को गलाए जाते हुए दिखाया है। यरुशलम पोस्ट की खबर के अनुसार, ISIS की नई मुद्रा कई राशियों में सोने, चांदी और तांबे के सिक्कों के रूप में है। इस प्रचार विडियो में बोल रहे वक्ता के अनुसार, सिक्कों पर इस्लामी प्रतीक छपे हैं और ‘शरिया कानून के अनुरूप किसी इंसान या जानवर की तस्वीर इनपर नहीं हैं।’ इस कहानी को इंग्लिश में पढ़ें- ISIS claims start of new currency by minting of coins
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।