ISIS कनेक्शन: 5 दिन की रिमांड पर मेहदी, गिरफ्तार करने वाले अफसर को धमकी
|फोटो: मेहदी मसरुर। बेंगलुरु: आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए टि्वटर हैंडल चलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 24 साल के मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव मेहदी मसरुर के खिलाफ पुलिस ने देश के खिलाफ जंग छेड़ने का मामला दर्ज किया है। मेहदी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मेहदी की गिरफ्तारी के बाद बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक गोयल को धमकियां मिलने की खबर है। इसे देखते हुए सुरक्षा कारणों से मेहदी को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। इससे पहले, उसने पुलिस पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। बता दें कि ब्रिटेन के चैनल 4 ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि आईएसआईएस का सबसे प्रभावशाली टि्वटर अकाउंट चलाने वाला शख्स भारत से है। इसके बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उसकी तलाश शुरू की और शनिवार को गिरफ्तार किया। मेहदी मसरुर विश्वास की गिरफ्तारी इतनी आसान नहीं थी। हालांकि, यह जानकर एक बार हैरानी होगी कि मेहदी को उसकी टी-शर्ट की वजह से पकड़ा जा सका। इधर, मेहदी मसरूर मामले की जांच का दायरा अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो गया है। सूत्रों के अनुसार,…