IRCTC ने गोवा, दक्षिण भारत के लिए भारत दर्शन पैकेज पेश किया
|इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने दिल्ली और चंडीगढ़ से चार ‘भारत दर्शन’ विशेष पैकेज शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत यात्री दक्षिण भारत और गोवा में लोकप्रिय स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।
आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम सभी टैक्सेज सहित रेल पैकेज की पेशकश कर रहे हैं जिनके तहत यात्रियों को भारत के कई प्रसिद्ध स्थानों पर ले जाया जाएगा। इनमें धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक स्मारकों का दर्शन शामिल है। प्रत्येक पैकेज फरवरी मध्य से अप्रैल मध्य तक उपलब्ध है जिसमें शहर में बस से स्थलों तक आवागमन की सुविधा शामिल है।
दिल्ली और चंडीगढ़ से दो-दो पैकेज की पेशकश की गई है और एक पैकेज 830 रुपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति की लागत पर उपलब्ध है। दिल्ली से पहले पैकेज के तहत यात्रा 14 फरवरी से शुरू होगी और 27 फरवरी को खत्म होगी। इसमें 13 रात और 14 दिन की यात्रा में यात्रियों को गोवा, एर्नाकुलम, पद्मनाभन मंदिर (तिरुवनंतपुरम), कन्याकुमारी, रामेश्वरम-रामनाथ मंदिर और तिरुपति बालाजी ले जाया जाएगा।
वहीं, दिल्ली से दूसरे पैकेज के तहत यात्रा 16 मार्च से शुरू होगी और 28 मार्च को खत्म होगी। इसमें तिरुपति बालाजी, कामाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, रामनाथ मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, मैसूर और बेंगलुरु की यात्रा कराई जाएगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business