Ira Khan Wedding: आज नूपुर शिखरे की हो जाएंगी आमिर खान की बिटिया, तस्वीरों में देखिए परिवार संग बिताये खास पल
|Ira Khan Nupur Shikhare Wedding आइरा खान भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं मगर सोशल मीडिया के जरिए वो खबरों में रहती हैं। आइरा ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बार बातें की हैं। उन्होंने डिप्रेशन को लेकर भी अपना अनुभव साझा किया और इसके प्रति जागरूक करती रहती हैं। आइरा आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी हैं।