IPL 2022: कोहली को फार्म हासिल करने के लिए अजहर ने दी सलाह, बताया कितने मैचों का और क्यों लेना चाहिए ब्रेक।
|अजहर ने कहा कि मुझे लगता है कि कोहली का फुटवर्क काफी धीमा हो गया है और एक खिलाड़ी के तौर पर जब मैं उन्हें देखता हूं तो मुझे लगता है कि उन्हें दो-तीन मैचों का ब्रेक लेना चाहिए और खुद को तरोताजा रखना चाहिए।