IPL 2015: लौट आया है आपका फेवरेट ‘जूजू’
|एक बार फिर अपने फेवरेट एड कैरेक्टर जूजू को देखने के लिए तैयार हो जाएं. टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने फिर से इसे उतारने की तैयारी की है. इसके नए एपिसोड तैयार किए गए हैं जो आईपीएल 2015 के दौरान टीवी पर प्रसारित किए जाएंगे.