IPL 10: मैकुलम ने लाजवाब कैच पकड़ा, फिर दिखाई खेल भावना

राजकोट
आॉईपीएल 10 (IPL 10) में मंगलवार को न्यू जीलैंड के पूर्व कप्तान और गुजरात लायंस के खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम ने अद्भुत खेल भावना का परिचय दिया। उनकी इस खेल भावना से विरोधी आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली भी काफी प्रभावित हुए। बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे मैकुलम ने तूफानी गेल का एक बहुत मुश्किल कैच पकड़ा, लेकिन फिर उन्होंने खुद ही कहा कि शायद उनका हैट जमीन को छू गया है।

मैकुलम ने जिस खेल भावना का परिचय दिया उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। मैक्कुलम बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे। आठवें ओवर की छठी गेंद थी, स्ट्राइक पर थे 18 गेंद खेलकर 38 रन बना चुके क्रिस गेल। स्टार बोलर रविंद्र जडेजा ने बॉल फेंकी और गेल ने ताकतवर शॉट खेला। सचेत मैकुलम थोड़ा सा उचके, कैच लपका, शरीर हवा में झूल गया और जमीन पर गिर पड़े। देखें विडियो…

विकेट के लिए संघर्ष कर रही गुजरात के खेमे में खुशी की लहर छा गई। जडेजा झूमकर दौड़े और अंपायर ने एक बार आउट का इशारा कर थर्ड अंपायर के पास आखिरी फैसले के लिए भेजा। इस वक्त तक शायद मैकुलम को हैट छूने का अहसास हुआ और उन्होंने इसका इशारा किया। विराट कोहली क्रीज से उनके पास आए, गर्मजोशी से हाथ मिलाया और कंधे थपथपाए। भले ही मैकुलम का कैच रेकॉर्ड में दर्ज न हो, लेकिन उन्होंने अद्भुत खेल भावना का परिचय दिया।

पढ़ें: IPL 10 की सभी खबरें एक साथ

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times