IPL 10: ‘फैंटसी टीम’ बनाने वाले फेक अकाउंट पर भड़के सौरभ गांगुली
|आईपीएल 10 (IPL 10) के मौजूदा सत्र में ट्विटर पर कभी खिलाड़ियों की बहस हो जाती है तो कभी फेक अकाउंट ही बन जाते हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने अब ऐसे ही एक फेक अकाउंट से परेशान होकर ट्वीट किया है। बता दें कि गांगुली के नाम से इस अकाउंट से एक आईपीएल की फैंटसी टीम बनाई गई थी जिसमें महेंद्र सिंह धोनी को स्थान नहीं दिया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो रहा था।
गांगुली ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि वह ऐसी किसी लीग का हिस्सा नहीं हैं। गांगुली ने ट्वीट कर कहा, ‘हाए ऑल… अभी मैंने अपने नाम से एक आईपीएल फैटंसी टीम देखा है। यह मेरा ट्विटर अकाउंट नहीं है और न ही मेरी टीम… यह फेक है… मैं फैंटसी लीग में हिस्सा नहीं लेता हूं। जिस फेक अकाउंट से ट्वीट किया गया था वह अब डिलीट कर दिया गया है।
Hi all ..just saw an ipl fantasy team on my name ..it’s not my twitter account nor my team ..it’s fake ..I dnt participate in fantsy leagues
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) April 27, 2017
बता दें कि इस विवाद ने इसलिए भी तूल पकड़ा क्योंकि कुछ दिन पहले गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि धोनी चैंपियन खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे पक्का यकीन नहीं है कि वह अभी भी टी-20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। हालांकि, उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रोफी के लिए वह धोनी को अपनी टीम में शामिल करेंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times