IPL: मुंबई की चेन्नै पर 6 विकेट से रोमांचक जीत
| हार्दिक पंड्या की धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चेन्नै सुपरकिंग्स को शुक्रवार को खेले गए रोमांचक मैच में 6 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए मिले 159 रन के टारगेट के जवाब में अच्छी शुरुआत के बावजूद मुंबई की टीम एक समय 18 ओवर में 129 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रह थी और उसे 12 गेंदों पर जीत के लइए 30 रन चाहिए थे। इसी समय पंड्या ने 19वें ओवर में पवन नेगी के खिलाफ 3 छक्के जड़ते हुए मैच चेन्नै से छीन लिया। पंड्या 8 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अंबाती रायुडू ने 19 गेंदों में 34 रनों की तेज पारी खेली, इन दोनों ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 2.1 ओवर में 34 रन जोड़ते हुए चेन्नै को चौंकाते हुए मुंबई को जोरदार जीत दिलाई देखें: चेन्नै Vs मुंबई इंडियंस मैच का स्कोरकार्ड इससे पहले 159 रन के टारगेट जवाब में मुंबई इंडियंस ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए पार्थिव पटेल और लेंडल सिमंस ने 10.1 ओवर में 84 रनों जोड़े। एक समय बिना विकेट खोए 84 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही मुंबई की टीम ने अपने तीन विकेट 86 रन पर ही गंवा दिए। 11वें ओवर में अश्विन ने पहले पार्थिव पटेल (45) और फिर सिमंस दोनों को पविलियन की राह दिखा दी। मुंबई का तीसरा विकेट पोलार्ड के रूप में 86 रन के स्कोर पर गिरा, पोलार्ड 1 रन बनाकर ब्रावो के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए। इसके बाद चेन्नै ने मैच पर अपना शिकंजा कस दिया। कप्तान रोहित शर्मा और रायूडु ने चेन्नै सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (39 नाबाद) और पवन नेगी (36) ने आखिर में पांचवें विकेट के लिए 28 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। धोनी ने 32 गेंदों की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। वहीं, नेगी ने 17 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। नेगी 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर पविलियन लौटे। इससे पूर्व, मुंबई इंडियंस की ओर से मिशेल मैक्लेनगन और आईपीएल के इस संस्करण में अपना पहला मैच खेल रहे मर्चेंट डि लांज ने बेहद कसी हुई बोलिंग के साथ शुरुआत की। पहले दो ओवरों में सुपरकिंग्स के नाम कोई चौका या छक्का नहीं आया। इसके बाद मैक्लेनेगान द्वारा फेंके गए तीसरे ओवर में ब्रेंडन मैकलम ने एक छक्का और दो चौके लगाकर पारी को गति दी। मैकलम और ड्वेन स्मिथ (27) ने पहले विकेट के लिए 29 गेंदों में 44 रन जोड़े। विनय कुमार ने पांचवें ओवर में मैकलम को पविलियन भेज इस जोड़ी को तोड़ा। सुरेश रैना (10) और स्मिथ भी एक के बाद एक पविलियन लौट गए। इसके बाद धोनी ने फाफ डु प्लेसिस (17) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 गेंदों में 39 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर हुए टीम को इन झटकों से उबारा। मुंबई इंडियंस की ओर से मैक्लेनगन, हरभजन सिंह, विनय कुमार और जगदीश सुचित ने एक-एक विकेट हासिल किए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।