IOA: विजय गोयल ने आईओए प्रमुख रामचंद्रन को लताड़ा
|मुंबई
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष एन रामचद्रंन को दागी सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला को दो दिन पहले ही आम सालाना बैठक में आजीवन अध्यक्ष चुनने के लिए लताड़ लगाते हुए खेल मंत्री विजय गोयल ने गुरुवार को कहा कि आईओए प्रमुख भी बराबर के जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उस मुद्दे को उठाया जो बैठक का एजेंडा ही नहीं था।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष एन रामचद्रंन को दागी सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला को दो दिन पहले ही आम सालाना बैठक में आजीवन अध्यक्ष चुनने के लिए लताड़ लगाते हुए खेल मंत्री विजय गोयल ने गुरुवार को कहा कि आईओए प्रमुख भी बराबर के जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उस मुद्दे को उठाया जो बैठक का एजेंडा ही नहीं था।
गोयल ने यहां चेम्बूर में आरसीएफ मैदान पर 10वीं राष्ट्रीय वनवासी तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि आईओए अध्यक्ष रामचंद्रन भी बराबर के दोषी हैं। वह बैठक में इस मुद्दे को लाए और इसे पारित भी किया जबकि यह बैठक का एजेंडा ही नहीं था।’
उन्होंने कहा, ‘आईओए का काम नैतिकता और अच्छे संचालन के आधारभूत सिद्धांतो के अनुरूप काम करना है, लेकिन उन्होंने दो व्यक्तियों- सुरेश कलमाडी और अभय चौटाला, जो दागी हैं, को आजीवन अध्यक्ष बनाया।’ गोयल ने कहा कि अब खेल मंत्रालय ने आईओए को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और इसका जवाब देने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।