INS Vikrant: आईएनएस विक्रांत इस वजह से दुश्मनों पर पड़ेगा भारी, जाने नौ खासियतें
|INS Vikrant भारतीय नौसेना के बेड़े में स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर आईएनएस विक्रांत शामिल हो गया है। नौसेना में शामिल होने से समुद्र में भारत की ताकत कई गुना बढ़ जायेगी। यह एयरक्राफ्ट करियर 45 हजार टन वजनी है।