Indoo Ki Jawani Review: प्यार में धोखा और फिर डेटिंग ऐप पर प्यार तलाश पर बेस्ड है ‘इंदू की जवानी’
|झंडे गाड़ने वाले डायलॉग का बार-बार जिक्र कानों को चुभने लगता है। गाजियाबाद की लड़की के किरदार में कियारा सुंदर लगी हैं। आदित्य सील को जितने डायलॉग्स मिले थे उसे वह बस बोल जाते हैं। राकेश बेदी जैसी अनुभवी कलाकार को इस फिल्म में व्यर्थ कर दिया गया है।