Indiana Jones 5 Review: ‘इंडी’ को मिली शानदार विदाई, ‘इंडियाना जोन्स’ फ्रेंचाइजी में खत्म हुई फोर्ड की पारी
|Indiana Jones 5 Review इंडियाना जोन्स हॉलीवुड की एक बेहद चर्चित फ्रेंचाइजी है। इसे जॉर्ज लूकस और स्टीवन स्पीलबर्ग ने शुरू किया था। पहली फिल्म 1981 में आयी थी। उस वक्त हैरीसन फोर्ड की उम्र 39 साल थी और अब आखिरी फिल्म करते समय फोर्ड 80 के हो चुके हैं। यह हॉलीवुड की सबसे लम्बी चलने वाली फेंचाइजी फिल्मों में भी शामिल है।