India vs Pakistan, Asia cup 2022: बाबर आजम ने बताया किस वजह से भारत से हार गए मुकाबला
|India vs Pakistan Asia cup 2022 बाबर ने कहा हम मैच को आखिरी तक ले जाना चाहते थे और इसकी वजह से ही हमने नवाज को अंतिम ओवर के लिए रोका था। हमारा आइडिया था कि हार्दिक पांड्या पर दवाब बनाया जाए लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।