India vs England: कोहली ने कहा, ओपनर का ऑप्शन हो सकते हैं पार्थिव
|पार्थिव पटेल की सकारात्मक बल्लेबाजी से कप्तान विराट कोहली काफी प्रभावित हैं और उन्होंने इस संभावना से इनकार नहीं किया कि दूसरे विकेटकीपर के अलावा गुजरात का यह खिलाड़ी बैकअप सलामी बल्लेबाज का विकल्प भी हो सकता है। के एल राहुल के चोटिल होने, गौतम गंभीर और शिखर धवन की खराब फॉर्म के कारण पार्थिव अब कप्तान के लिए एक और विकल्प बन गए हैं।
पढ़ें: चौथे दिन भारत की जीत में क्या रहा खास
पार्थिव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत की तथा 42 और नाबाद 67 रन की दो अच्छी पारियां खेलीं। कोहली से पूछा गया कि क्या पार्थिव सलामी बल्लेबाज के रूप में राहुल के बैक-अप हो सकते हैं, उन्होंने कहा, ‘वाह, ईमानदारी से कहूं तो यह अच्छा सिरदर्द है। आप कुछ नहीं कह सकते। सभी तरह की संभावनाएं हो सकती हैं। जिस तरह से दोनों पारियों में उसने बल्लेबाजी की वह शानदार था। यहां पर प्रथम श्रेणी मैचों में खेलने का अनुभव काम आता है। दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी से उसने विरोधी टीम की रणनीति नाकाम कर दी। पूरा श्रेय उसे जाता है।’
पढ़ें: किस बात ने कोहली में भरा एक्सट्रा ‘जोश’
उन्होंने कहा, ‘पार्थिव ने एक बल्लेबाज और एक विकेटकीपर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए आप कुछ नहीं कह सकते। देखते हैं कि अगले कुछ दिनों में क्या होता है और हम फिर उसी अनुसार फैसला करेंगे।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times