IND vs SA : चौथे दिन क्रीज पर डटे हाशिम अमला और डीन एल्गर
|भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान टीम ने लंच तक 1 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। हाशिम अमला 27 और ओपनर डीन एल्गर 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में तीसरे दिन 247 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा । मेजबान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 17 रन बना लिए थे। शुरुआती दोनों टेस्ट साउथ अफ्रीका ने जीतकर सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त बना ली थी।
हाशिम अमला और एल्गर संयमित अंदाज में खेल रहे हैं। एल्गर ने अब तक 29 रन बनाने के लिए 100 गेंदें खेली हैं। वहीं अमला ने 61 गेंदों पर 27 रन बनाए हैं। एल्गर ने अब तक अपनी पारी में 3 चौके लगाए हैं जबकि अमला ने 4 चौके जड़े हैं। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 172 रन की जरूरत है और उसके 9 विकेट शेष हैं। इससे पहले बारिश के चलते चौथे दिन का खेल देरी से शुरू हुआ।
मैच अधिकारियों ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच का खेल रोक दिया और दोनों टीमों के कप्तानों और कोच से चर्चा की। घरेलू टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर के हेलमेट की ग्रिल पर लगी तेज गेंद लगने के बाद ऐसा हुआ। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हालात में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब भी कई बल्लेबाजों के शरीर पर गेंद लगी।
तीसरे दिन का खेल समय से पहले खत्म हो गया था जिसका कारण मेजबान टीम के खिलाड़ियों का पिच से मिल रहे असमान उछाल की शिकायत करना था। तीसरे दिन कई बार गेंद के असमान उछाल से खिलाड़ियों को चोट लगी थी। मेजबान टीम ने एकमात्र विकेट एडेन मार्कराम के रूप में खोया जिन्हें मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया। भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 194 रन बनाते हुए सात रनों की बढ़त ले ली थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।