IND vs SA: गौतम गंभीर की ‘करतूत’ छिपाते दिखे सूर्यकुमार यादव! हंसते-हंसते हार की ले ली पूरी जिम्मेदारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20I मैच में मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव हेड कोच गौतम गंभीर की गलतियों को छुपाते दिखे। उन्होंने हार की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली। उन पर खराब बल्लेबाजी का दबाव पहले ही था और हार की मार से और प्रेशर में आ जाएंगे।
