IND vs SA: गुलाबी रंग में रंगी साउथ अफ्रीकी टीम, कभी नहीं हारी है ‘पिंक वनडे’

नई दिल्ली
टीम इंडिया भले ही वनडे सीरीज में लगातार 3 मैच जीतकर अजेय बढ़त ले चुकी है, लेकिन चौथा वनडे (वान्डरर्स वनडे) उसके लिए आसान नहीं होगा। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम बदले अंदाज में मैदान पर उतरेगी। यहां साउथ अफ्रीकी टीम या यूं कह लें कि ‘गुलीबी गैंग’ से भारत की टक्कर होगी। टीम ने पिंक ड्रेस में फोटोशूट भी कराया है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर शेयर तस्वीरों में डेविड मिलर और डि विलियर्स सहित सभी खिलाड़ी दिख रहे हैं।

पढ़ें: INDvsSA: इतिहास रचने के करीब ‘विराट टीम’

यह पिंक वनडे होगा, जो स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए खेला जाता है। पहला पिंक वनडे साल 2011 में खेला गया था और यह छठा पिंक वनडे होगा। पिंक जर्सी पहनने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम कोई भी मैच नहीं हारी है। उसे उम्मीद है कि वह इस बार भी पिंक जर्सी में जीत की राह पर लौटेगी। चौथा मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए अलग महत्व रखता है।

डि विलियर्स की भी हुई वापसी
3 वनडे मैचों में बाहर बैठने वाले डि विलियर्स इस मैच में मैदान पर उतर सकते हैं। वह उंगली में चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। लेकिन, उनका मैच में खेलना शुक्रवार दोपहर में होने वाले फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा। यह मैच शनिवार को वान्डरर्स मैदान पर खेला जाएगा।

पढ़ें: कोहली पर फिदा पाक दिग्गज, अब अकरम बोले

टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका : एडिन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डि विलियर्स, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), जेपी ड्यूमिनी, फरहान बेहरदीन, इमरान ताहिर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मॉरिस, लुंगी गिडी, आंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, खायो जोंडो।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर