IND vs SA: ओपनर डीन एल्गर बोले- सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच रद्द कर देना चाहिए था

जोहानिसबर्ग
साउथ अफ्रीका के लिए तीसरे टेस्ट की चौथी पारी में नाबाद 86 रन की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने कहा कि पिच पर असमान उछाल के कारण वहां जोखिम लेने लायक स्थिति नहीं थी और इस मैच को रद्द किया जाना चाहिए था। तीसरे दिन साउथ अफ्रीकी पारी के नौवें ओवर में गेंद एल्गर के हेलमेट पर लगी जिसके बाद मैच अधिकारियों ने खेल को रोक दिया। हालांकि अगले दिन दोनों कप्तानों और मैच अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श के बाद चौथे दिन फिर से खेल शुरू हुआ।

एल्गर ने कहा, ‘मैं ऐसा सोचता हूं कि मैच को पहले ही रद्द कर देना चाहिए था। तीसरे दिन विकेट अच्छा नहीं था। बल्लेबाजों को कई बार चोट लगी। इसे जल्द ही रद्द किया जाना चाहिए था।’ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज की नवंबर 2014 में गेंद सिर में लगने से हुई मौत की ओर इशारा करते हुए एल्गर ने कहा, ‘हमारे सामने ऐसा मामला है जब गेंद सिर में लगी, यहां ऐसी घटना हो सकती थी जैसा कि ऑस्ट्रेलिया में हुआ। लोग टेस्ट क्रिकेट देखना चाहते है लेकिन हम भी इंसान है।’

पढें, तेज गेंदबाजों के दम पर भारत ने जीता जोहानिसबर्ग टेस्ट

उन्होंने कहा, ‘हमे यह स्वीकार नहीं है कि हम चोटिल हों और वहां गेंद के सामने शरीर लाएं। इस स्थिति से जल्दी निपटा जा सकता था।’ एल्गर ने कहा कि उन्होंने कभी वॉन्डरर्स में ऐसा असमान्य उछाल नहीं देखा था और अगर अंपायर इस मैच को जल्दी रद्द करने की घोषणा करते तो मैं मैदान छोड़ने पर खुश होता।

पढ़ें, टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा बरकरार रखी

उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी कई तेज गेंदबाजों का सामना किया है और मुझे पता है कि वॉन्डरर्स की विकेट पर उछाल होती है, लेकिन मैने कभी ऐसा अनुभव नहीं किया। जिसकी वजह से अंपायरों के मन में भी संदेह था।’ भारतीय टीम ने मेजबान टीम को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम 177 रन पर सिमट गई। एल्गर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 86 रन बनाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर