IND vs AUS: विराट कोहली की गलती से रन आउट हुए यशस्वी जायसवाल? सुनील गावस्कर ने बताया बड़ा कारण

यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर बवाल मचा हुआ है। फैंस विराट कोहली की गलती बता रहे हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान ने इस विवाद से पर्दा उठाया है। सुनील गावस्कर ने कहा कि यह रन हो सकता था क्योंकि विराट कोहली विकेटों के बीच तेज गति से दौड़ते हैं। गावस्कर ने कहा कि रन इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि कोहली फील्डर को देख रहे थे।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat