IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत, कप्तान स्मिथ ने जमाया शतक
|भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची के झारखंड क्रिकेट असोसिएशन मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 299/4 का स्कोर जोड़ लिया है। दिन के अंतिम सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 105 रन जोड़े लिए। कप्तान स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने 5वें विकेट के लिए 159 रन जोड़ लिए। स्टंप के समय स्मिथ (117*) और मैक्सवेल (82*) रन बनाकर नबाद पविलियन लौटे। दोनों बल्लेबाज शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी पारी खेल मैच में अपनी टीम जीत सुनिश्चित करना चाहेंगे। भारत की ओर से उमेश यादव ने 2, जबकि अश्विन और जाडेजा ने 1-1 विकेट लिया।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट, स्कोरकार्ड
इससे पहले आज मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। डेविड वॉर्नर और मैट रेनशॉ ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10वें ओवर में ही 50 रन जोड़ लिए थे। रेनशॉ ज्यादा ही आक्रामक नजर आए। उन्होंने उमेश यादव की गेंद पर विकेट के दोनों ओर अच्छे शॉट लगाए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जल्दी ही अपने स्पिनर्स रविंद्र जाडेजा और रविचंद्रन अश्विन को गेंद सौंप दी।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट, पढ़ें कॉमेंट्री
भारत को पहली कामयाबी जाडेजा ने दिलाई। उन्होंने डेविड वॉर्नर को 19 के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच कर ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया। जाडेजा की फुल टॉस पर वॉर्नर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में चूक गए और गेंद सीधे जाडेजा के हाथ में गई। जिन्होंने बढ़िया कैच पकड़ा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर उस समय 50 रन था। भारत को दूसरी कामयाबी उमेश यादव ने दिलाई। उन्होंने सेट हो चुके बल्लेबाज रेनशॉ को पहली स्लिप में कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया। रेनशॉ यादव की बाहर जाती गेंद पर बल्ले अड़ा बैठे।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शॉन मार्श एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह केवल 2 के स्कोर पर अश्विन के शिकार बने। मार्श ने रक्षात्मक शॉट खेला और गेंद उनके बल्ले से लगकर पैड से टकराई। शॉट स्केवअर लेग पर खड़े चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बाईं ओर कूदकर शानदार कैच पकड़ा। मैदान पर खड़े अंपायर ने हालांकि उन्हें नॉट आउट दिया। इस पर भारतीय टीम ने डीआरएस लेने का फैसला किया और रिप्ले में साफ हो गया कि गेंद पैड से लगने से पहले बल्ले के किनारे को छूकर गई थी। इस तरह दिन के पहल सत्र में पहले घंटे में पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने मैच में शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया ने लंच के समय तक 107 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
दिन के दूसरे सत्र में भारत को पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में एक मात्र सफलता ही मिली। इसके बाद इस सीरीज में पहली बाद टीम में शामिल किए गए ग्लेन मैक्सवेल ने अपने कप्तान का भरपूर साथ निभाया और इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को मैच के पहले दिन विकेट लेने का कोई और मौका नहीं दिया। टेस्ट टीम में अपनी वापसी कर रहे ग्लेन मैक्सवेन ने सेट होने में समय जरूर लिया, लेकिन सेट होने के बाद वह रंग में लौट आए और ऑस्ट्रेलिया के लिए तेजी से रन जुटाने लगे। चायकाल के बाद दिन के तीसरे और अंतिम सत्र में कंगारू टीम ने मेजबान भारत को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया। इस तरह तीसरे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया।
बता दें कि चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज का यह तीसरा मुकाबला है। सीरीज 1-1 से बराबर है। ऑस्ट्रेलिया ने पुणे टेस्ट जीतकर सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की थी, वहीं भारत ने बेंगलुरु मैच जीतकर सीरीज में वापसी की थी। तीसरे टेस्ट के बाद सीरीज का अंतिम टेस्ट धर्मशाला में खेला जाना है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times