IFFI 2024: ‘रुक जाएंगे देश के झगड़े,’ Bandit Queen डायरेक्टर शेखर कपूर ने बड़े मंच दे डाला बड़ा बयान

55th IFFI इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल महोत्सव ऑफ इंडिया के 55वें संस्करण का आगाज 20 नवंबर यानी कल से गोवा में हो गया है। इस खास कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा के तमाम दिग्गज भी शामिल रहे। इस दौरान बैडिंट क्वीन फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने मौजूदा समय में दुनियाभर में युद्ध जैसे हालातों को लेकर खुलकर बात की है और बड़ा बयान दे डाला है।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood