Hum Log: 41 साल पहले प्रसारित हुआ था 156 एपिसोड वाला भारत का पहला टीवी शो, पहचान में नहीं आएंगे कलाकार
भारत का पहला टीवी सीरियल हम लोग 7 जुलाई 1984 को दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था। यह हिंदी में पहला धारावाहिक ड्रामा था और इसमें एक मध्यमवर्गीय भारतीय परिवार के जीवन और संघर्ष को दिखाया गया था। जब हम लोग खत्म हुआ तब ये भारतीय इतिहास का सबसे लंबे समय तक चलने वाला टीवी सीरियल था।
