Hema Malini ने मथुरा से दर्ज की शानदार जीत, बेटी एशा देओल ने हैट्रिक के लिए दी बधाई
|हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस होने के साथ पॉलिटिशियन भी हैं। उनका राजनैतिक सफर 1999 में शुरू हुआ था। हेमा को राजनीति में ले जाने का श्रेय विनोद खन्ना को दिया जाता है जिनके लिए हेमा ने कैम्पेन किया था। हेमा मालिनी की यह तीसरी जीत है। लोक सभा से पहले वो राज्य सभा की सदस्य भी रह चुकी हैं।