HCL फाउंडेशन NGO, सामाजिक नेताओं के सहयोग में 100 करोड रु. खर्च करेगा
| नई दिल्ली
एचसीएल फाउंडेशन ने कहा कि वह अगले पांच सालों में उन एनजीओ और सामाजिक नेताओं के समर्थन में 100 करोड़ रुपये खर्च करेगा जो देश के उत्थान के लिए परियोजनाएं चला रहे हैं। फाउंडेशन की एचसीएल ग्रांट पहल के तहत पहले वर्ष में एक विजेता एनजीओ को 5 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
एचसीएल फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि अगले पांच सालों में इस पहल के जरिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस पहल के लिए देशभर से 400 एनजीओ के बीच छह का चयन किया गया है। विजेता एनजीओ की घोषणा 18 जनवरी को की जाएगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business